उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद की गाड़ी खाई में उतरी - विधायक स्वामी प्रवक्तानंद

गुरुवार दोपहर पीलीभीत में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद की गाड़ी खाई में उतर गई. हालांकि गनीमत यह रही कि वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी को पलटने से बचा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 8, 2022, 3:03 PM IST

पीलीभीत: गन्ना कृषक महाविद्यालय के पास बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद की गाड़ी गुरुवार दोपहर खाई में उतर गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गन्ना कृषक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक लौट रहे थे. गाड़ी बैक करने के दौरान ड्राइवर अपना कंट्रोल खो बैठा और गाड़ी खाई में चली गई.

उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री संदीप सिंह एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे. गन्ना कृषक महाविद्यालय में उनका कार्यक्रम तय था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद भी पहुंचे थे. विधायक गाड़ी से उतर कर कार्यक्रम में जा पहुंचे. इस दौरान उनका ड्राइवर कार बैक कर रहा था. कार अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बरखेड़ा ब्लाक प्रमुख की गाड़ी की मदद से चेन से खींचकर विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद की कार को बाहर निकाला.

पढ़ें : पांच महीने के बच्चे के साथ नदी में कूदी महिला, पुलिसवालों ने बचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details