पीलीभीत: जिले में यूनाइटेड फोरम के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया. यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के नेतृत्व में शहर के एसबीआई बैंक से लेकर नौगवा चौराहे तक रोड मार्च किया गया. इस दौरान बैंक कर्मियों ने पीएम मोदी व वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही बैंकों का निजीकरण किए जाने पर गुस्सा जाहिर किया.
निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
यूपी के पीलीभीत में निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने रोड मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बैंक कर्मियों ने पीएम मोदी व वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.
बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन.
इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद हुए बैंकिंग संगठन
यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी ने कहा
यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि बैंकों का निजीकरण नहीं होने देंगे. इसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रेलवे एलआईसी एयरपोर्ट बेच दिए हैं. अब वह बैंकों को भी बेचना चाहते हैं. जिसको लेकर हम उनका पुरजोर विरोध कर रहे हैं.