पीलीभीत:कोरोना के चलते पूर्णागिरि मंदिर में चल रहे मेले पर भी रोक लगा दी गई है. रोक के चलते पीलीभीत रेलवे स्टेशन से टनकपुर जा रहे श्रद्धालुओं में काफी मायूसी देखने को मिल रही है. लोगों को दर्शन करने जाने नहीं दिया जा रहा है.
पूर्णागिरि मंदिर पूरे देश की शक्तिपीठ में से एक है. यहां पर मां पार्वती की नाभि कट कर गिरी थी, जिसके चलते यह सभी शक्तपीठियों मे विशेष मानी जाती है. यहां होली से लेकर नव दुर्गा तक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में देश-विदेश के लोग भारी संख्या में मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जाते हैं. विशेष बात यह है कि मां पूर्णागिरी के दर्शन करने जाने के लिए लोगों को सबसे पहले पीलीभीत आना पड़ता है. पीलीभीत से ही ट्रेन के द्वारा टनकपुर रेलवे स्टेशन तक जाया जाता है, जहां से पूर्णागिरी देवी मंदिर की चढ़ाई चालू होती है.
कोरोना वायरस के चलते रोक दिया गया मां पूर्णागिरि का मेला