पीलीभीतःउत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद और भाजपा के कद्दावर नेता सांसद वरुण गांधी अपनी कार्यप्रणाली और भाषण को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार सांसद एक ऑडियो वायरल होने से सुर्खियों में हैं. सांसद देर रात फरियादी के फोन करने पर भड़क गए और अपनी मर्यादा भूल गए और उन्होंने फरियादी से कहा कि "क्या मैं तुम्हारे बाप का नौकर हूं". यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवक के नाम बताते ही भड़के सांसद
सांसद वरुण गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर जनपद पीलीभीत पहुंचे हैं. इस दौरान सांसद वरुण गांधी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. रविवार देर रात 11:30 बजे के करीब एक सर्वेश नाम के फरियादी ने सांसद वरुण गांधी को फोन कर अपनी बात रखनी चाही. इस पर सांसद वरुण गांधी सर्वेश नाम के युवक की बात सुनते ही बिफर उठे और कहा कि "रात के 11:30 बज चुके हैं और आप मुझे फोन कर रहे हैं, क्या मैं आपके बाप का नौकर हूं, जो मैं इतनी रात को बात सुन लूंगा, आप सुबह आएं तब आपकी बात सुनी जाएगी.