पीलीभीत:आगामी यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022)को लेकर एक तरफ जहां तमाम पार्टियां अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटी हैं तो वहीं दूसरी ओर पार्टियों में गुटबाजी अब खुलकर सामने आ रही है. पीलीभीत में समाजवादी पार्टी में गुटबाजी के चलते अब विधानसभा टिकट को लेकर खींचतान की स्थिति बन गई है, जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल ऑडियो में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव प्रदीप सोनकर और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के बीच विधानसभा टिकट को लेकर बातचीत हो रही है.
एक ओर जहां प्रदेश सचिव प्रदीप सोनकर बरखेड़ा विधानसभा में पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा की जगह बुद्धसेन वर्मा का टिकट करा देने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश सचिव साहब कहते नजर आ रहे हैं कि जिला अध्यक्ष उनके टिकट के लिए हाईकमान से लड़ लेंगे.
यह कोई पहला मामला नहीं है कि समाजवादी पार्टी के किसी नेता का कोई ऑडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव प्रदीप सोनकर और जिला अध्यक्ष का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
इसे भी पढ़ें - भारतीय किसान यूनियन को छोड़ भाजपा में शामिल हुए किसान नेता राजू अहलावत