पीलीभीत:धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी अधिवक्ता के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ गाली -गलौज करते हुए हमलावर हो गए. बीच बचाव करने पर एक अन्य अधिवक्ता को भी उन लोगों ने जमकर पीटा. इस मामले के बाद कोतवाली पुलिस ने 5 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत तमाम संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है.
दरअसल, पीलीभीत से पूरनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता राहुल सक्सेना की ओर से बीते दिनों धर्म विशेष के खिलाफ एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई थी. इस पूरे मामले में समुदाय विशेष के भारी प्रदर्शन के बाद कोतवाली पूरनपुर पुलिस (Kotwali Puranpur Police) ने संगीन धाराओं में अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया था. सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (Chief Judicial Magistrate) की पेशी में आरोपी अधिवक्ता राहुल सक्सेना की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी.
इसे भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में करेंगे योगाभ्यास
अधिवक्ता सूरजपाल गौतम का आरोप है कि इस दौरान पेशी में मौजूद मोहम्मद जावेद विधि छात्र, इमरान चिश्ती तारिक, अली बेग नदीम कुरैशी, नाहिद खान और बबीता सहित अज्ञात लोगों ने राहुल सक्सेना के साथ- गाली गलौज करते हुए उन पर हमलावर हो गए.