पीलीभीत: जिले के दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर जगतपुर में कोविड-19 का सर्वे करने गई एक आशा कार्यकर्ता रेखा देवी को गांव के ही दो लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं आशा कार्यकर्ता के कपड़े तथा कोविड से संबंधित अभिलेख फाड़कर फेंक दिए. इस दौरान उसे बचाने आए पति की भी जमकर पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. आशा कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
क्या है पूरा मामला
जिले के दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर जगतपुर निवासी रेखा देवी गांव में आशा के पद पर कार्यरत हैं. कोरोना पॉजिटिव लोगों की जो सूची जिला मुख्यालय से आई थी, रेखा देवी उसकी जांच करने गईं थी. जांच के दौरान रेखा देवी गांव निवासी राजीव कुमार के मकान पर पहुंची और उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी. जानकारी देते ही राजीव और उसके भाई संजीव भड़क गए और वह रेखा के साथ गाली-गलौज करने लगे. जिस पर आशा ने रोजगार सेवक शिवकुमार द्वारा नाम भेजने की बात कही, लेकिन राजीव को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ. इसके बाद वे दोनों रेखा के साथ गाली-गलौज करते मारपीट भी की. इस दौरान उन दोनों ने रेखा के कपड़े तथा कोविड-19 का सर्वे रजिस्टर छीनकर फाड़ दिया.