पीलीभीत: जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने बाद नाराज समुदाय विशेष के लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की. विरोध बढ़ता देख कोतवाली पूरनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल हिरासत में ले लिया. सूचना मिलने पर एसपी भी भारी पुलिस फोर्स के साथ पूरनपुर पहुंचे और कस्बे में पैदल गस्त कर आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की.
इसे भी पढ़ेंःखुशखबरी! लखनऊ में युवाओं को रोजगार देने के लिए जुटेंगीं 30 कंपनियां
जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर तहसील क्षेत्र में संचालित एक व्हाट्सएप ग्रुप पर राहुल सक्सेना ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. टिप्पणी से संबंधित एक वीडियो भी युवक द्वारा ग्रुप पर डाल दिया गया. सोशल मीडिया पर टिप्पणी किए जाने के बाद ग्रुप में जुड़े समुदाय विशेष के लोगों ने इस पूरे मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग एकत्र होकर पूरनपुर थाने के बाहर जा पहुंचे और नारेबाजी कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार करने की मांग की.