उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा, 'मैं आत्महत्या करने को मजबूर', जाने क्या है मामला

महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का आरोप है कि कार्यालय में तैनात प्रभारी सीडीपीओ मूर्ति उससे आधा पुष्टाहार मांग रहीं थीं. ऐसे में लाभार्थियों के लिए आया हुआ पुष्टाहार सीडीपीओ डकारने की फिराक में हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

By

Published : May 30, 2021, 3:49 PM IST

भ्रष्टाचार से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा, 'मैं आत्महत्या करने को मजबूर'
भ्रष्टाचार से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा, 'मैं आत्महत्या करने को मजबूर'

पीलीभीत :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के लाख दावे कर ले पर अफसरशाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सिस्टम की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में पीलीभीत के बीसलपुर विकासखंड में तैनात विधवा आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर रोते हुए अपना दर्द बयां किया है. उसने जिला प्रशासन को आत्मदाह की चेतावनी दी है.

भ्रष्टाचार से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा, 'मैं आत्महत्या करने को मजबूर'

महिला एवं बाल विकास विभाग देता है पुष्टाहार

महिला का आरोप है कि कार्यालय में तैनात प्रभारी सीडीपीओ मूर्ति उससे आधा पुष्टाहार मांग रहीं थीं. ऐसे में लाभार्थियों के लिए आया हुआ पुष्टाहार सीडीपीओ डकारने की फिराक में हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुष्टाहार दिया जाता है. हकीकत यह है कि पीलीभीत जनपद में एक तिहाई लाभार्थी भी सरकार की इस योजना से लाभान्वित नहीं होते हैं. कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए लाया गया पुष्टाहार सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी ही डकार जातीं हैं.

यह भी पढ़ें :डायल 112 पर पुलिस से मांगी मदद तो सिपाही ने फोन कर दी गंदी-गंदी गालियां, ऑडियो वायरल

महिला ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

ऐसा ही एक मामला विकासखंड बीसलपुर के गांव रढाते में सामने आया है. यहां विधवा आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सोशल मीडिया पर रोते हुए वीडियो वायरल किया. वायरल वीडियो में उसने विभाग की पोल खोलकर रख दी. आरोप है कि महिला को लाभार्थियों के लिए दिया गया आधा पुष्टाहार स्वयं प्रभारी सीडीपीओ अपने लिए मांग रही थीं. मना करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी. महिला ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई है. साथ ही बाल पुष्टाहार विभाग में भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए अपनी नौकरी बचाने की मांग की है. पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब बाल पुष्टाहार विभाग की कार्यशैली की पूरी हकीकत जगजाहिर हो गई है.

तबादला होने के बाद भी रिलीज नहीं हुई प्रभारी सीडीपीओ

बताया जाता है कि प्रभारी सीडीपीओ मूर्ति का तबादला भी कई माह पूर्व हो चुका है लेकिन विभागीय अफसरों की मेहरबानी के चलते सीडीपीओ को रिलीव नहीं किया गया.

मामले पर बोले जिला कार्यक्रम अधिकारी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details