उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: पीलीभीत के अमरिया को बनाया गया पहला हॉटस्पॉट क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अमरिया तहसील क्षेत्र को करोना वायरस के प्रकोप के चलते हॉटस्पॉट बनाया गया है. क्योंकि यहां दो कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले मिले थे. वहीं पुलिस और प्रशासन पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.

पीलीभीत का अमरिया कस्बा बना हॉटस्पॉट
पीलीभीत का अमरिया कस्बा बना हॉटस्पॉट

By

Published : Apr 11, 2020, 1:26 PM IST

पीलीभीत:जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिले के अमरिया तहसील के कस्बे में कोरोना वायरस पॉजिटिव के दो केस मिले थे, इसलिए इसे हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाया गया है.

जनपद की अमरिया तहसील क्षेत्र को कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हॉटस्पॉट बनाया गया है, क्योंकि उमरा करके 37 लोग यहां पर सऊदी अरब से वापस आए थे, जिसके बाद जांच में मां और बेटे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

इसमें मां पूरी तरह स्वस्थ होकर घर वापस लौट गई है. वहीं बेटा अभी भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है, जिसकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है और फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है.

अमरिया तहसील क्षेत्र से लगातार दो कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने और सबसे अधिक होम क्वारंटाइन होने के चलते पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाया गया है, जिसमें प्रशासन और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं.

फोन पर मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पीलीभीत के अमरिया तहसील को हॉटस्पॉट बनाया गया है, जिसमें किसी को भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना : दो दिन में आए करीब 1500 नए केस, 6700 से ज्यादा संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details