पीलीभीत:जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिले के अमरिया तहसील के कस्बे में कोरोना वायरस पॉजिटिव के दो केस मिले थे, इसलिए इसे हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाया गया है.
जनपद की अमरिया तहसील क्षेत्र को कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हॉटस्पॉट बनाया गया है, क्योंकि उमरा करके 37 लोग यहां पर सऊदी अरब से वापस आए थे, जिसके बाद जांच में मां और बेटे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
इसमें मां पूरी तरह स्वस्थ होकर घर वापस लौट गई है. वहीं बेटा अभी भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है, जिसकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है और फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है.