उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत दबंगों ने महिलाओं से की छेड़छाड़ - दबंगों ने महिलाओं से की छेड़छाड़

पीलीभीत जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ गाली-गलौज की और लाठी-डंडों के साथ हमला बोल दिया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 2, 2021, 12:33 PM IST

पीलीभीत:जिले में शराब के नशे में धुत दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ गाली-गलौज की और लाठी-डंडों के साथ हमला बोल दिया. शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि आरोपियों ने घर में मौजूद पीड़ित महिला के साथ भी छेड़छाड़ की है. महिला से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले की निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शराब के नशे में धुत अमित सक्सेना और सोनू ने देर रात उसके घर में घुसकर मारपीट की. यही नहीं घर में मौजूद पीड़ित महिला की बेटियों के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:-चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 5 घायल

पीड़ित महिला ने दबंगों की मनमानी की शिकायत थाने में की है. पूरे मामले पर जानकारी देते हुए शहर कोतवाल अतर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला से मिली तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details