उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: अखिलेश यादव ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया "धोखा पत्र" - विजय माल्या और नीरव मोदी

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को पीलीभीत में सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए मौजूदा केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

सभा को संबोधित करते अखिलेश यादव

By

Published : Apr 12, 2019, 7:51 PM IST

पीलीभीत: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पीलीभीत में जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जो 2019 का घोषणा पत्र है, यह संकल्प पत्र नहीं बल्कि यह एक भोली भाली जनता के लिए धोखा पत्र है.

पीलीभीत में सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में अखिलेश यादव ने मांगे वोट


अखिलेश यादव ने मौजूदा मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 2014 में जो संकल्प पत्र जारी किया था, उस वक्त पत्रों पर लिखी हुई चीजों पर एक भी काम नहीं किया. साथ ही इसी तर्ज पर 2019 में जो संकल्प पत्र लेकर आए हैं, यह बीजेपी सरकार का घोषणा पत्र नहीं बल्कि यह देश की भोली-भाली जनता के लिए धोखा पत्र है. क्योंकि सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है, उनसे किए गए वादों को कभी पूरा नहीं किया.


अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने मोदी सरकार को विजय माल्या और नीरव मोदी से जोड़ते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी कर देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दिया है. पहले तो नोटबंदी कर जनता का पैसा उनके बैंक में जमा करा लिया, फिर उसके बाद उनके खासम-खास लोग हजारों करोड़ रुपए लेकर हवाई जहाज से विदेश में जाकर बस गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details