उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पर अखिलेश यादव का हमला, कहा- दिखाने का धर्म अलग और भड़काने का धर्म अलग - अखिलेश यादव पीलीभीत दौरा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत दौरे पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी का दिखाने का धर्म अलग और भड़काने का धर्म अलग है.

मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव.

By

Published : Sep 15, 2019, 7:45 PM IST

पीलीभीत:जिले के दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मौजूद बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि देश में बीजेपी धर्म की आड़ में कुछ भी करा सकती है. बीजेपी मुझे खुद हिन्दू धर्म का नहीं मानती. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दिखाने का धर्म अलग और भड़काने का धर्म अलग है.

मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव.

पीलीभीत पहुंचे अखिलेश यादव ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखी टिप्पणी की. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया.

पढ़ें-अखिलेश से मिलने के लिए 'दूल्हा' बनकर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष, जानें क्यों...

अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार धर्म की आड़ में कुछ भी करा सकती है. बीजेपी सरकार धर्म के नाम पर ऐसी राजीनीति करती है कि वो मुझे खुद हिन्दू धर्म का नहीं मानते. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार का खुद कोई धर्म नहीं है. बीजेपी सरकार का दिखाने का धर्म अलग और भड़काने का धर्म अलग है.

पढ़ें-रामपुर से पीलीभीत पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश की मोदी सरकार वह सरकार है, जो देश की जनता को गुमराह करने का काम करती है. सरकार ने देश की जनता को शौचालय में फंसाकर देश की सुरक्षा संबंधित बड़े-बड़े ठेके अमेरिका, फ्रांस, इजराइल को दे दिए और देश की जनता ऐसे खाली बैठकर मेक इन इंडिया देखती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details