उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट में घायल युवक की मौत, परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम - खुटार हाईवे पर लगाया जाम

यूपी के पीलीभीत में मारपीट के दौरान घायल हुए युवक की इलाज के दौरान को मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया.

पीलीभीत में युवक की मौत
पीलीभीत में युवक की मौत

By

Published : Apr 12, 2023, 9:22 PM IST

पीलीभीत:पूरनपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर की गई मारपीट के दौरान घायल हुए युवक की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. जिके बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने और आरोपियों से सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने बमुश्किल हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

दरअसल, पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खमरिया पट्टी गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से 4 अप्रैल को 35 वर्षीय जगन्नाथ के साथ मारपीट की थी. जिसमें जगन्नाथ गंभीर रूप से घायल हुआ था. परिजनों ने जगन्नाथ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था, जहां हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया था.

बरेली में कुछ दिनों इलाज कराने के बाद जगन्नाथ को परिवार के लोग घर वापस ले आए थे. तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को परिजन फिर जगन्नाथ को लेकर बरेली जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद पूरनपुर से गुजरने वाले खुटार हाईवे पर परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पूरनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया.

लेकिन परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का कहना था कि कई बार दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद को लेकर पुलिस को सूचित किया गया था. अगर समय रहते पुलिस सुनवाई करती तो शायद जगन्नाथ की जान न जाती. विवाद बढ़ता देख आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूरनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-गन्ने के खेत में सिर कटा शव मिला, कुत्तों को नोचते देख ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित

ABOUT THE AUTHOR

...view details