पीलीभीत:पूरनपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर की गई मारपीट के दौरान घायल हुए युवक की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. जिके बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने और आरोपियों से सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने बमुश्किल हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
दरअसल, पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खमरिया पट्टी गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से 4 अप्रैल को 35 वर्षीय जगन्नाथ के साथ मारपीट की थी. जिसमें जगन्नाथ गंभीर रूप से घायल हुआ था. परिजनों ने जगन्नाथ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था, जहां हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया था.
बरेली में कुछ दिनों इलाज कराने के बाद जगन्नाथ को परिवार के लोग घर वापस ले आए थे. तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को परिजन फिर जगन्नाथ को लेकर बरेली जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद पूरनपुर से गुजरने वाले खुटार हाईवे पर परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पूरनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया.