उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

14 दिनों तक पिता के शव के साथ रहा विक्षिप्त बेटा, ऐसे हुआ खुलासा - retarded son with fathers dead body

पीलीभीत में पिता के शव के साथ 14 दिनों तक विक्षिप्त बेटा रहा. चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे इसका खुलासा हुआ?

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jul 23, 2022, 3:34 PM IST

पीलीभीत:पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के 14 दिनों बाद तक विक्षिप्त बेटा शव के साथ रहा. शव की दुर्गंध से आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

न्यूरिया कॉलोनी के रहने वाले विनोद गायन (70) अपने मंदबुद्धि बेटे गौरव गायन के साथ घर में रहते थे. विनोद गायन की करीब 14 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वहीं, पिता की मौत से बेखबर विक्षिप्त बेटा गौरव घर में रहकर अपना जीवन यापन करता रहा. शुक्रवार को जब पास में ही रहने वाला एक बच्चा घर के पास लगे पेड़ से अमरूद तोड़कर नल पर धोने गया तो उसे दुर्गंध का अहसास हुआ.

पिता की मौत के 14 दिन तक शव के साथ रहा विक्षिप्त बेटा.

इसे भी पढ़े-दहेज के लिए पति और जेठ ने गर्भवती महिला की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

बच्चे ने पूरे मामले की सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मृतक की बेटी गीता ने अपने ही भाई पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है.

घर में मृत अवस्था में पाए गए विनोद की उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है. मृतक घर में विक्षिप्त बेटे के साथ अकेला रहता था. मृतक की दोनों बेटियों की शादी पहले ही हो चुकी है. न्यूरिया थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने की सूचना परिजनों को दी थी. पुलिस जांच कर रही है.


ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details