पीलीभीतःपूरनपुर थाने से कुछ ही दूरी पर शुक्रवार को एक अधिवक्ता ने अपनी पत्नी की बीच सड़क पर पिटाई कर दी. सरेआम महिला की पिटाई का वीडियों अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है. घटना की संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
जानकारी के अनुसार, घटना पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तहसील रोड पर की बताई जा रही है. यहां शुक्रवार को बीच सड़क पर नरेश माइकल नाम के अधिवक्ता ने अपनी पत्नी सोनम की सरेआम पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों की मानें तो अधिवक्ता अपनी एक क्लाइंट को साथ जा रहा थे. इसी दौरान उसकी पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद देखते ही देखते अधिवक्ता ने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया.