उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर किया था कब्जा, चली जेसीबी - land mafia in pilibhit

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. दरअसल शहर से सटी सरकारी जमीन पर कुछ भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिसे प्रशासन ने खाली करवाया.

भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई.
भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : Jul 8, 2020, 10:37 PM IST

पीलीभीत:जिले में कोरोना काल में भी भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन को कब्जा करने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है. शहर से सटी सरकारी जमीन पर कुछ भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा कर लिया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी चलाकर सरकारी जमीन को खाली कराया.

जिले के अधिकारी प्रवासी मजदूरों की देख-रेख और जनता से लॉकडाउन का पालन कराने में व्यस्त रहे, तो वहीं इसका भू-माफियाओं ने खूब फायदा उठाया. शहर से सटी सरकारी जमीन पर कुछ भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर ही कब्जा कर लिया. शिकायत के माध्यम से जब जिला प्रशासन को इसकी जानकारी लगी, तो कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

मामला शहर से सटे नौगवा पकड़िया का है, जहां के रहने वाले मोहम्मद मियां फैयाज खान समेत कई लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. उस पर पक्का निर्माण भी करा लिया था, जब इसकी शिकायत जिला प्रशासन को हुई, तो जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्य, सदर तहसीलदार विवेक मिश्रा पूरे लाव लश्कर के साथ जेसीबी की मदद से सरकारी जमीन को खाली कराने पहुंचे. इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से सरकारी जमीन को खाली कराया गया.

मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्य ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया गया था, जिलाधिकारी के आदेश पर जेसीबी की मदद से अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा दिया गया है. साथ ही कब्जेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details