उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में प्रशासन ने सरकारी जमीन को कराया कब्जामुक्त

यूपी के पीलीभीत में प्रशासन ने सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करवाया है. उपजिलाधिकारी सदर अवनीश चंद्र मौर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर बनकटी के पास बनी कॉलोनी में मरघट की जमीन पर कब्जा किया गया था. जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया है.

etv bharat
सरकारी जमीन कब्जामुक्त.

By

Published : Jul 6, 2020, 7:39 PM IST

पीलीभीत: जनपद में एक बड़ा गैंग फर्जी तरह से कॉलोनियां काटकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है. सदर क्षेत्र में एक कॉलोनाइजर ने अपनी कॉलोनी का रास्ता मरघट की जमीन पर बना दिया था. अब प्रशासन ने जेसीबी से रोड उखाड़कर मरघट की जमीन को खाली कराया है.

सदर क्षेत्र में मरघट की जमीन पर अवैध कब्जा कर एक कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी काटी जा रही थी. इसके बाद सोमवार को प्रशासन ने शाम 5 बजे मरघट की जमीन पर कब्जा करने वाले कॉलोनाइजर की कॉलोनी में जाकर जेसीबी चलवाकर मरघट की जमीन को खाली कराया.

डीएम के आदेश पर कार्रवाई

दरअसल, शहर के एक बड़े कारोबारी ने मान्या डेवलपर्स कंपनी बनाकर राम विहार कॉलोनी नाम की कॉलोनी काटकर प्लाटिंग शुरू कर दी थी. मरघट की जमीन पर कब्जा होने की जानकारी डीएम वैभव श्रीवास्तव को हुई. डीएम वैभव श्रीवास्तव ने तत्काल एसडीएम सदर और तहसीलदार को कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है.

उपजिलाधिकारी सदर अवनीश चंद्र मौर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर बनकटी के पास बनी कॉलोनी में मरघट की जमीन पर कब्जा करा गया था. जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details