उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजपाल यादव की CM योगी से अपील, पीलीभीत में बने फिल्म सिटी - फिल्म सिटी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा पर मशहूर कलाकार राजपाल यादव ने खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने सीएम से पीलीभीत में फिल्म सिटी बनाने की अपील की है.

pilibhit news
राजपाल यादव

By

Published : Sep 22, 2020, 10:24 PM IST

पीलीभीत: जिले में फिल्म सिटी बनाने को लेकर अभिनेता राजपाल यादव ने योगी सरकार के सामने प्रस्ताव रखा है. अभिनेता राजपाल यादव ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके सीएम योगी आदित्यनाथ से पीलीभीत के जंगल के आसपास फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा है. राजपाल यादव ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि इस जमीन पर 11,000 एकड़ में खेल-सिनेमा और 25,000 एकड़ में बच्चों और बुजुर्गों के लिए रंगारंग सफारी बनाने की उन्होंने सरकार से अपील की.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कला, संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का एलान किया है. इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है, जिसको लेकर योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कई बड़े अभिनेताओं से मिले. इस दौरान सभी अभिनेताओं ने अपने अपने प्रस्ताव रखे. इसी क्रम में मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव ने फेसबुक के जरिए योगी आदित्यनाथ से पीलीभीत के जंगल के आसपास फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा है.

फेसबुक पर वीडियो अपलोड करते हुए अभिनेता राजपाल यादव ने योगी सरकार से कहा कि फिल्म सिटी वहां बननी चाहिए, जहां पर कला निवास करती है. कला वहां निवास करती है, जहां जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण और पर्यटन होता है. पीलीभीत के जंगलों के आसपास यह खूबी विशेष तौर पर देखी जा सकती है. जनपद पीलीभीत में मां गोमती का उद्गम स्थल है, जिसके साथ-साथ यहां का जंगल पूरे देश में अलग पहचान रखता है. राजपाल यादव ने कहा कि यहां कई नदियों का समागम है. टाइगर रिजर्व है, यहां का पर्यावरण साफ है. योगी सरकार फिल्म सिटी बनाकर हमारी संस्कृति और कला को बढ़ावा देना चाहती है तो उसके लिए पीलीभीत के आसपास की जगह बहुत अच्छी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details