उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: गोवंशीय पशु मौत मामले में अधिशासी अधिकारी पर हुई कार्रवाई - cattle animal death case pilibhit

यूपी के पीलीभीत जिले में 24 गोवंश पशु मौत मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने इस मामले में बरखेड़ा के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार चौबे पर कार्रवाई करते हुए पद से हटाकर उनको उनके मूल पद पर वापस भेज दिया गया है. शासन की अचानक इस कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

गोवंशीय पशु मौत मामले में कार्रवाई
गोवंशीय पशु मौत मामले में कार्रवाई

By

Published : Sep 20, 2020, 4:20 PM IST

पीलीभीत: जिले में 24 गोवंश पशु मौत मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. गोवंश मौत मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बरखेड़ा के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार चौबे को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. शासन की अचानक इस कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल सात मई को ट्रकों में भरकर 40 गोवंश बरखेड़ा से अमरिया की भरा पचपेड़ा गोशाला भेजे गए थे. बरखेड़ा से अमरिया गोशाला में भेजे गए 40 गोवंश पशु में चार पशु मृत अवस्था में निकले. इसके साथ ही एख दिन बाद यानी आठ मई को 7 और फिर नौ मई को 8 गोवंश पशुओं समेत कुल 24 गोवंशों की मौत हो गई थी. सभी गोवंश पशुओं के शव अमरिया की भरा पचपेड़ा गोशाला के पास सड़क किनारे पड़े मिले. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लापरवाही के तौर पर बरखेड़ा के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार चौबे और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरपाल सिंह पर एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें डीएम के आदेश पर एडीएम न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्र ने इसकी जांच की.

जांच में बरखेड़ा अधिशासी अधिकारी की लापरवाही सामने आई. इसकी जांच रिपोर्ट डीएम ने शासन को भेजी थी. शासन ने मामले में कार्रवाई करते हुए अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार चौबे को मुख्यालय से अटैच करते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में भेज दिया. शासन के आदेश पर बरखेड़ा अधिशासी अधिकारी को डीएम पुलकित खरे ने तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया. शासन की औचक कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details