उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही से AK-47 छीनकर भागा आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार - पीलीभीत का समाचार

उत्तराखंड पुलिस की दबिश के दौरान सिपाही से AK-47 छीनकर फरार होने वाले आरोपी को आखिरकार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया.

आरोपी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा
आरोपी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा

By

Published : May 7, 2021, 10:42 PM IST

पीलीभीतः उत्तराखंड पुलिस के सिपाही से AK-47 छीनकर फरार होने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के साथ एक सिपाही भी घायल हो गया. इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये है पूरा मामला

बीते दिनों उत्तराखंड के उधमसिंह नगर की नानकमत्ता पुलिस हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा की तलाश में माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंझारा गांव में दबिश देने आई थी. इस दौरान आरोपी जस्सा ने अपने साथियों के साथ पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए उत्तराखंड पुलिस के सिपाही से एके-47 छीन ली और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पीलीभीत पुलिस ने हजारा थाना क्षेत्र के जंगलों में कॉम्बिंग करते हुए एके-47 को बरामद कर लिया था.

एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी किरीट कुमार ने टीम को लगाया था. शुक्रवार को हजारा थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी जसवंत को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है. आरोपी जसवंत के भी पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी और सिपाही का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- यदि आप अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बैंक में दे रहे हैं तो होशियार !

सूत्रों की माने तो मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से बरामद दिखाई जा रही एके 47 पुलिस द्वारा पहले ही बरामद कर ली गयी थी. लेकिन, पुलिस ने एके 47 को घटना के दौरान कागजों में बरामद दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details