पीलीभीत: जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है. यहां दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है. इन दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले व्यापारी नेता पर गोलियां चलाई थी. जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
पीलीभीत: सर्राफा व्यापारी पर गोली चलाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार - पीलीभीत खबर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में बीते 25 जनवरी को व्यापारी पर हुई फायरिंग के मामले में दोषी दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
दरअसल, यहां 25 जनवरी को अमरिया थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी हिमांशु गुप्ता के ऊपर दो अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. हालांकि इस गोलीबारी में सर्राफा व्यापारी तो बच गया था, लेकिन यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पीलीभीत पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही थी. वहीं व्यापारी मंडल भी लगातार फायरिंग को लेकर रोष जता रहा था.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी सुखवीर सिंह सुखा और जसविंदर सिंह भोला को जेल भेज दिया है.