पीलीभीत: जिले की पूरनपुर थाना पुलिस ने लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. इसका जवाब देते हुए जब पुलिस ने कार्रवाई की, तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए.
मुठभेड़ के बाद लूट के आरोपी गिरफ्तार, दो बदमाशों को लगी गोली - पीलीभीत पूरनपुर थाना मुठभेड़
यूपी के पीलीभीत में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दो बदमाश घायल हो गए.
![मुठभेड़ के बाद लूट के आरोपी गिरफ्तार, दो बदमाशों को लगी गोली दो बदमाशों को लगी गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12953550-892-12953550-1630610677044.jpg)
पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुझा रोड पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा बैंक से पैसे निकालकर बेटे के साथ घर जा रहे 60 वर्षीय बुधराम को गोली मारकर ढाई लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद जिले की पुलिस लगातार घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश कर रही थी. गुरुवार देर रात पूरनपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की माने तो इन दोनों आरोपियों द्वारा ही अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: ब्राह्मणों को भाजपा से खतरा: इंद्रजीत सरोज