उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज से बचने के लिए ठेकेदार ने दी थी लूट की झूठी सूचना, अब पहुंचा जेल - Police exposed roobry

यूपी के पीलीभीत में कर्ज देने के लिए और मोहलत पाने के लिए धान ठेकेदार ने लूट की झूठी कहानी पुलिस को बताई. हालांकि इसका का खुलासा 24 घंटे में हो गया और आरोपी जेल पहुंच गया.

ि
ि

By

Published : Dec 13, 2022, 10:34 PM IST

पीलीभीतःजिले में एक धान ठेकेदार ने अपने साथ हुई लूट की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब मामले की जांच की गई तो हकीकत कुछ और ही निकला. कर्ज चुकाने के लिए और समय पाने के लिए ठेकेदार ने यह झूठी कहानी पुलिस बताई थी. अब झूठी सूचना देने वाले आरोपी को ही पुलिस ने रकम और अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

दरअसल, सोमवार देर रात पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिमराया गांव के रहने वाले प्रभजोत ने पुलिस को सूचना दी कि वह 500000 लेकर अपने गांव वापस जा रहा था. इस दौरान रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बदमाश कार में रखे 5 लाख लूट कर फरार हो गए. फायरिंग के बाद लूट की घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

मौका मुआयना करने पहुंचे पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा ने पांच टीमों का गठन कर पूरे मामले के खुलासे के निर्देश दिए. 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने एसपी के निर्देश पर इस घटना का खुलासा किया. पुलिस की मानें तो प्रभजोत ने पुलिस को कर्ज से बचने के लिए झूठी सूचना दी गई थी. प्रभजोत एक धान ठेकेदार है, जिस पर किसानों के धान का काफी पैसा बकाया है. ऐसे में कर्ज चुकाने के लिए कुछ मोहलत हासिल करने के लिए आरोपी ने खुद के साथ फायरिंग के बाद लूट की घटना होने की झूठी सूचना दी ताकि वह लोगों की दया भावना हासिल कर सके. एसपी अतुल शर्मा का कहना है कि आरोपी के पास से ही पुलिस टीमों ने रुपए और कार पर फायरिंग किए जाने में उपयोग किया गया अवैध तमंचा बरामद कर लिया है .आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details