पीलीभीत :जिले में कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए गैंगस्टर का आरोपी अपने बूढ़े पिता और 5 बच्चों के साथ डीएम के दरबार में न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. इस दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पर मनमाने रूप से कार्रवाई करने का आरोप लगाया. गैंगस्टर के आरोपी का कहना है कि कुर्की की कार्रवाई के बाद उसका पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा.
दरअसल, पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दलेलगंज गांव का रहने वाला सलीम कुरैशी गेकशी के कई मामलों में संलिप्त था. आरोपी के खिलाफ थाने में गोकशी के कई मामले दर्ज थे. आरोपी के खिलाफ जहानाबाद पुलिस ने शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. इसके बाद जिलाधिकारी कोर्ट ने आरोपी सलीम की करीब 22 लाख रुपये की कीमत का मकान कुर्क करने का आदेश जारी किया था. आदेश जारी होने की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को सलीम अपने पांच बच्चों व परिवार के साथ डीएम के दरबार में न्याय की गुहार लगाने जा पहुंचा.