पीलीभीत: जिले में छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोपों से घिरे एक युवक ने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पीलीभीत सीओ सुनील दत्त ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. पुलिस ने रामनिवास के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता है. 16 अगस्त को वह घर में अकेली थी. इस दौरान रामनिवास नाम का एक आरोपी उनके घर में शराब के नशे में धुत घुस आया. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. इससे महिला को कई गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रामनिवास के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था.
इसे भी पढ़े-जालौन में युवक ने राइफल से खुद को मारी गोली, मौत
पीलीभीत में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोपी ने लगाई फांसी - accused committed suicide by hanging
पीलीभीत में महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी की भाभी को उसका शव फंदे से लटकता मिला.
पीलीभीत में महिला के साथ छेड़छाड़
बुधवार की सुबह आरोपी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी की भाभी उसे जब देखने के लिए उसके कमरे में गई तो फांसी पर लटकता उसका शव मिला. इसके बाद परिजनों की मदद से शव को नीचे उतारकर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत
Last Updated : Aug 17, 2022, 3:32 PM IST