उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pilibhit News : पुलिस को चकमा देकर अभियुक्त न्यायालय से फरार, गैंगस्टर एक्ट मामले लाया गया था पेशी पर - अभियुक्त न्यायालय से फरार

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर न्यायालय परिसर से ही फरार हो गया. अभियुक्त को गैंगस्टर एक्ट के मामले में न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था.

etv bharat
बीसलपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 27, 2023, 6:36 PM IST

जिला शासकीय अधिवक्ता महेश चंद्र शर्मा

पीलीभीतः जिले में सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के मामले में न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया एक अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर न्यायालय परिसर से ही फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है घटना में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसपर कार्रवाई होगी.

दरअसल, पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोवलपतिपुरा गांव के रहने वाले सचिन नाम के एक अभियुक्त को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था. बीसलपुर थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त को पेशी के लिए सोमवार को जिला न्यायालय परिसर में लाया गया था, जहां पेशी से पहले ही अभियुक्त ने पुलिसकर्मियों से शौचालय जाने की बात कही और खुद को शौचालय में बंद कर लिया. काफी देर तक जब सचिन बाहर नहीं निकला तो पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो अभियुक्त गायब था.

गैंगस्टर एक्ट के मामले में पेशी के लिए लाए गए अभियुक्त के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की खोजबीन शुरू कर दी. घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया है कि एक अभियुक्त के न्यायालय परिसर से फरार होने का मामला सामने आया है. अभियुक्त की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं हैं. घटना में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details