उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Pilibhit : नहर में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, एक महिला की मौत, 8 लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज - पीलीभीत में हादसा

पीलीभीत में वैवाहिक आयाेजन से लौटने के दौरान लाेगाें से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनयंत्रित हाेकर नहर में पलट गई. हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

पीलीभीत में हादसे में एक महिला की मौत हाे गई.
पीलीभीत में हादसे में एक महिला की मौत हाे गई.

By

Published : Feb 11, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 8:32 PM IST

पीलीभीत में हादसे में एक महिला की मौत हाे गई.

पीलीभीत :जिले के जहानाबाद के रहने वाले लाेग शनिवार काे बरखेड़ा इलाके के परासी गांव में गए थे. भांजी के शादी समारोह से पहले भात पहनाने के बाद सभी ट्रैक्टर ट्रॉली से शाम काे लौट रहे थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में 25 लाेग सवार थे. रम्पुरा उज्जैनिया गांव के पास बाइक सवार काे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हाेकर नहर में पलट गई. हादसे में 9 लाेग घायल हाे गए. इनमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हाे गई. जबकि 8 लाेगाें का इलाज चल रहा है.

जहानाबाद के रहने वाले करीब 25 लोग शनिवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के परासी गांव में भांजी के शादी समारोह से पहले भात पहनाने के कार्यक्रम में गए थे. वहां सभी रस्में पूरी होने के बाद शाम काे ट्रैक्टर-ट्रॉली से सभी लाेग लाैट रहे थे. हादसे में घायल मुकुल ने बताया कि अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने एक बाइक सवार आ गया. चालक ने उसे बचाने के लिए स्टेयरिंग माेड़ दी. इससे संतुलन बिगड़ गया. रम्पुरा उज्जैनिया गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में पलट गई. हादके के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लाेग बचाव के लिए दौड़ पड़े.

लाेगाें ने ट्रॉली काे उठाकर उसके नीचे दबे लाेगाें काे बाहर निकाला. हादसे में 9 लाेग घायल हाे गए, जबकि बाकी काे मामूली चाेट आई. घटना के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. यहां इलाज के दौरान 60 वर्षीय महिला गंगा देवी की मौत हो गई. जबकि बाकी घायलाें का इलाज चल रहा है. पीलीभीत के जिला अस्पताल के चिकित्सक शम्मी कपूर ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 9 लोग घायल हुए थे. इनमें एक महिला की मौत हो गई है. 8 घायलाें में से एक महिला की हालत गंभीर हाेने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

एक तरफ जहां घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई तो वहीं दूसरी तरफ पूरी घटना में पुलिस और परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 25 लोगों को बैठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली ने करीब 30 किलोमीटर का सफर तय किया. इसके बावजूद उसे राेका नहीं गया.

यह भी पढ़ें :खेत में खून से लथपथ मिला किसान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Last Updated : Feb 11, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details