पीलीभीतःजिले में मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दो मौसेरे भाइयों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. घटना के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
घटना की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रामसेवक ने बताया कि घटना के दौरान दो युवकों की मौत हुई है. शवों को जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दियोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिहारीपुर हीरा गांव के रहने वाले रविंद्र (42) शनिवार देर शाम अपने दोस्त महेंद्र (25) और वीरेंद्र (22)के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मानपुर चौराहे पर जाने के लिए निकले थे. मानपुर चौराहे से पहले सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी. जिससे महेंद्र और वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.