पीलीभीत:जिले में बाघ के हमले का मामला सामने आया है, जिसमें जानवरों को चरा रहे युवक पर एक बाघ ने हमला कर दिया. हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल युवक को पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. टाइगर रिजर्व 15 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिले में बाघों का हमला बदस्तूर जारी है.
मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव का है. यहां के निवासी सुरेश चंद्र पुत्र श्याम बिहारी लाल अपने जानवरों को खेत पर चराने के लिए गया था. तभी जंगल से बाहर आए बाघ ने सुरेश चंद्र पर हमला कर दिया. बाघ के हमला करने पर सुरेश चंद्र तेज तेज चिल्लाने लगा, जिससे पास में मौजूद लोगों ने पहुंचकर बाघ से उसकी जान बचाई. लोगों के आने पर बाघ फिर से जंगल में घुस गया. वहीं सुरेश चंद्र बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में सुरेश चंद्र को पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पीलीभीत: बाघ के हमले में युवक घायल - बाघ के हमले में युवक घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में जानवरों को चरा रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
![पीलीभीत: बाघ के हमले में युवक घायल बाघ के हमले में युवक घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:32:28:1594724548-up-pil-02-tigerattack-photo-breaking-7203535-14072020162558-1407f-1594724158-187.jpeg)
बाघ के हमले में युवक घायल
बाघ के हमले की जानकारी देते हुए घायल सुरेश चंद्र ने बताया कि जानवर चराने के लिए गए थे. तभी पीछे से बाघ ने हमला कर दिया. वह जोर-जोर से चिल्लाया जिससे आसपास के लोग आ गए और उसकी जान बच गई.