पीलीभीत:जनपद के थाना न्यूरिया के टाह गांव में एक बाघ घुस आया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं ग्रामीण बाघ को भगाने के लिए अपने घर से तलवार लेकर खेत पर पहुंच गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ का रेस्क्यू कर रही है.
पीलीभीत में टाइगर रिजर्व के चलते अक्सर बाघ की दहशत देखने को मिलती है. सोमवार को न्यूरिया थाना क्षेत्र के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे टाह गांव में एक बाघ घुस गया और बीती रात उसने एक सांड़ को अपना निवाला बना लिया. सुबह टाइगर खेत में छुप कर बैठ गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. इसी बीच सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.
वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए गांव की तरफ जाल लगा दिया है. टीम लगातार गन्ने के खेत में छुपे टाइगर को रेस्क्यू कर रही है. वहीं ग्रामीणों में व्याप्त दहशत को देख वन विभाग के डीएफओ संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे. उनके नेतृत्व में बाघ को रेस्क्यू किया जा रहा है.