उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: पीएम मोदी का समर्थन करने पर काजी को जान से मारने की धमकी - यूपी न्यूज

शहर के एक काजी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने पर धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इसको लेकर काजी ने पुलिस में शिकायत की है. उनका कहना है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान का विरोध वो नहीं सहेंगे.

मीडिया से बात करते शहर काजी मौलाना जरताब रजा खां.

By

Published : May 3, 2019, 3:02 PM IST

पीलीभीत: एक शहर काजी ने प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया. इस वजह से काजी के साथ मारपीट की गई है. आरोप है कि काजी को दरगाह में एक धमकी भरा पत्र दिया गया था. इस पत्र में अंजाम भुगतने को कहा गया है. इसकी शिकायत काजी ने पुलिस से की है.

मीडिया से बात करते शहर काजी मौलाना जरताब रजा खां.
  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना का है.
  • शहर काजी मौलाना जरताब रजा खां ने पाकिस्तान का विरोध किया था.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदमों का समर्थन किया.

आरोप है कि इसी को लेकर धमकी दी जा रही है. पांच दिन पहले दरगाह पर एक धमकी भरा पत्र मिला था. फिर गुरूवार दोपहर 2 बजे अनजान नंबर से कॉल करके धमकाया गया. नंबर पुलिस अधिकारियों को दिया जा चुका है. हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details