पीलीभीत:थाना जहानाबाद से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें दामाद ने अपने ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दबिश में जुट गई है.
- थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम वारनवाद के रहने वाले 50 वर्षीय करण ने अपनी बेटी की शादी लगभग 10 साल पहले जैतपुर गांव के रहने वाले सर्वेश से की थी.
- शादी के बाद से सर्वेश और मंजू के बीच अक्सर कर विवाद बना रहता था.
- विवाद को लेकर सर्वेश मंजू को मारता पीटता था, जिससे परेशान होकर मंजू अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके आकर रहने लगी थी.
- मंजू ने अपने पति सर्वेश के खिलाफ मारपीट का मुकदमा भी दर्ज करा रखा था, जिससे सर्वेश मंजू और उसके परिवार से रंजिश रखने लगा था.
बीच-बचाव करने में गई करण की जान
- रंजिश के चलते सर्वेश अपनी पत्नी से मिलने आया हुआ था, जहां पर सर्वेश और मंजू के बीच फिर विवाद हो गया.
- विवाद होने पर सर्वेश मंजू को मारने पीटने लगा तभी मंजू के पिता करण ने दोनों के बीच बीच-बचाव किया.
- पिता करण के बीच-बचाव करने पर सर्वेश ने करण के ऊपर बांके से हमला कर दिया.
- स्थानीय लोगों ने करण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.