पीलीभीत: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन नार्थ इलाके में शनिवार को सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां एक महिला ने सरेआम अपने पति की जमकर धुनाई की. बताया जा रहा है कि, महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के घर रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद उसने गुस्से में अपने पति की जमकर पिटाई की. आरोपी प्रेमिका पीलीभीत में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात है. महिला जैसे ही अपने पति के प्रेमिका के घर पहुंची उसे देखने के आरोपी प्रेमिका ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, जबकि महिला का पति सड़क पर भागने लगा. जिसके बाद नाराज महिला ने पीछा करके उसे पकड़ लिया और लात-घूंसे और चप्पल से उसकी जमकर धुनाई की. उधर, लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
पीड़ित पत्नी रचना मिश्रा के मुताबिक 10 वर्ष साल पहले उनकी शादी लखनऊ के ही रहने वाले अधिवक्ता आमोध मिश्रा से हुई थी. जिसके बाद उसका पति आमोध आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और उसे घर से निकालने और जान से मारने की धमकी देता था. जिससे परेशान होकर वह दिन पहले पीलीभीत में अपने मायके चली आई थी. इस दौरान उसे पता चला कि, उसके पति आमोध और पीलीभीत में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात महिला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह रोजाना अपनी प्रेमिका के घर आकर रूकता है. जिसके बाद रचना अपने पति की प्रेमिका के घर जा धमकी जहां उसने अपने पति को उसकी प्रेमिका साथ रंगरलिया मनाते पकड़ लिया.