पीलीभीत:जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन लगातार तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में जनपद पीलीभीत में कोरोना के 90 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. लगातार बढ़ते मामले प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बेहद गंभीर विषय बने हुए हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 315 हो गई है.
पीलीभीत में कोरोना के 90 नए केस, संख्या पहुंची 315 - पीलीभीत में कोरोना के 90 नए मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में पीलीभीत जिले में भी 24 घंटे में कोरोना के 90 नए केस सामने आए हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 315 पहुंच गई है.
पीलीभीत में कोरोना वायरस की दहशत लगातार बनी हुई है. इसके चलते लोगों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. सैंपलिंग होने के चलते जनपद में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 90 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 32 पीलीभीत शहर से, 5 बरखेड़ा क्षेत्र से, 7 बीसलपुर क्षेत्र से, 20 पूरनपुर क्षेत्र से, 9 अमरिया क्षेत्र से, 7 बिलसंडा क्षेत्र से, 1 लालॉरी खेड़ा क्षेत्र से, 9 मरौरी क्षेत्र से सामने आए हैं.
लगातार पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए गंभीर विषय बना हुआ है. जनपद में कोरोना का ग्राफ बढ़कर वर्तमान में 315 तक पहुंच चुका है. अभी तक जिले में करोना से 2 मौतें हो चुकी हैं. सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि जनपद पीलीभीत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को असुरक्षित वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.