उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में कोरोना के 83 नए मामले आए सामने - पीलीभीत समाचार

पीलीभीत में स्वास्थ्य महकमे की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार शाम तक जिले में 83 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं कुल एक्टिव केसों की संख्या 188 हो गई है.

पीलीभीत में कोरोना संक्रमण
पीलीभीत में कोरोना संक्रमण

By

Published : Apr 16, 2021, 12:08 AM IST

पीलीभीत: जिले में गुरुवार को कोरोना का विस्फोट ऐसा हुआ कि अधिकारियों के होश उड़ गए. गुरुवार शाम तक कुल 83 नए मरीज सामने आए हैं. एक साथ पहली बार इतने मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के घर पहुंचने लगी है. लोगों की जांच पड़ताल के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है.

पीलीभीत में स्वास्थ्य महकमे की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. बाजारों से सोशल डिस्टेंसिंग गायब है, जिसके चलते पीलीभीत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देर शाम तक संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 188 हो गई है. अगर यू हो कोरोना की रफ्तार पीलीभीत में लगातार बढ़ती रही तो जल्द ही नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था लागू की जा सकती है. नोडल अधिकारी डॉक्टर सीएम चतुर्वेदी ने बताया कि कुल 83 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. टीमों को उनके घर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details