पीलीभीत :जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. यहां 81 नए केस सामने आए हैं. जिससे जनपद में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 1267 हो चुका है. जिसमें 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पीलीभीत: कोरोना के 81 नए मामले आए सामने, आंकड़ा 1267 पहुंचा
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. यहां 81 नए केस सामने आए हैं. जिससे जनपद में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 1267 हो चुका है. जिसमें 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
जिले में लगातार बढ़ते मामलों से प्रशासन परेशान है. वहीं एक दिन में 81 नए केस सामने आने के बाद से स्वास्थ विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा केस पूरनपुर क्षेत्र से हैं. 81 केस में 23 पूरनपुर, 15 पीलीभीत शहर, 1 मरोरी, 8 बीसलपुर, 10 ललोरी खेड़ा, 6 बरखेड़ा, 5 अमरिया, 13 बिलसंडा से सामने आए हैं. इसमे सरकारी विभाग के कई कर्मचारी भी हैं.
पीलीभीत के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्र मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि नए पॉजिटिव केस आने के बाद अब जिले में कुल मामलों की संख्या 1267 हो गई है. जिसमें से 612 केस एक्टिव हैं. 678 लोग करोना से जंग जीतकर वापस अपने घर जा चुके हैं.