पीलीभीत:पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है. इस मामले में जिले में शांति भंग करने पर 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी लोग जबरन दुकान बंद कराकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने का दबाव बना रहे थे.
पीलीभीत: शांति भंग करने के मामले में 8 लोग हिरासत में, CAA का विरोध करने के लिए बना रहे थे दबाव - यूपी पुलिस
यूपी के पीलीभीत में शांति भंग करने के मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये सभी लोग शहर में खुलने वाली दुकानों को जबरन बंद करा रहे थे.
फाइल फोटो.
इसे भी पढ़ें:- सीएम योगी ने की अपील, 'अफवाहों पर न दें ध्यान, बनाए रखें शांति'
सोशल मीडिया की सहायता से भी लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है. ऐसा ही मामला पीलीभीत की सदर कोतवाली क्षेत्र में भी देखने को मिला. कुछ शरारती तत्वों ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के लिए शहर में खुलने वाली दुकानों को जबरन बंद कराया. शहर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 8 लोगों को हिरासत में लिया है.