पीलीभीतःवैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है. पीलीभीत जनपद में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हआ है. पीलीभीत जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 770 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से कोरोना के 497 एक्टिव मामले हैं. बताते चलें कि पीलीभीत जनपद में बीते शुक्रवार को एक साथ 72 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आए थे.
जनपद में पूरनपुर तहसील क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में कोरोना के 70 नए केस मिले हैं जिसमें से 26 केस पूरनपुर तहसील क्षेत्र, 16 पीलीभीत शहर, 2 बिलसंडा, 10 अमरिया, 7 मरोरी, 6 बीसलपुर, 1 ललोरी खेड़ा, और 2 बरखेड़ा से सामने आए हैं.