पीलीभीत: जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1364 हो चुका है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के एसडीएम कलीनगर समेत 67 लोग नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे स्वास्थ विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कलीनगर तहसील को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
पीलीभीत में मिले कोरोना के 67 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1364 - पीलीभीत समाचार
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. जनपद में एसडीएम समेत 67 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
पीलीभीत में 730 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं
जिले में करोना का आंकड़ा 1300 से भी ऊपर जा चुका है. सामने आए 67 केसों में सबसे ज्यादा केस पीलीभीत शहर क्षेत्र से हैं. 67 केस में से पूरनपुर में 17, पीलीभीत में 19, मरोरी में तीन, बीसलपुर में 16, ललोरी खेड़ा में छह, बरखेड़ा में तीन, अमरिया में एक, और बिलसंडा से दो मामले सामने आए हैं. पीलीभीत में 624 केस एक्टिव बने हुए हैं. वहीं 730 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.