उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला पुलिसकर्मी की फोटो पर की अभद्र टिप्पणी, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड - पीलीभीत में 6 सिपाही सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में 6 सिपाहियों द्वारा एक महिला की पोस्ट डालकर उस पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. वहीं मामले में शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले की जांच सीओ बीसलपुर को सौंपी गई है.

थाना बिलसंडा पीलीभीत.
थाना बिलसंडा पीलीभीत.

By

Published : Nov 1, 2020, 3:24 PM IST

पीलीभीत:जिले केथाना बिलसंडा इलाके में 6 पुलिसकर्मियों ने महिला सिपाही की सोशल मीडिया पर फोटो डालकर अभद्र टिप्पणी कर दी. वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए इन 6 आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

इन पर हुई कार्रवाई
जिले के बिलसंडा थाने में तैनात सिपाहियों के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर उनके दफ्तर की महिला सिपाही के खिलाफ अभद्र पोस्ट डाल दी. पोस्ट पर एक के बाद एक 5 सिपाहियों ने उस पर अभद्र टिप्पणी कर दी. वहीं जब महिला सिपाही ने पोस्ट देखी तो पहले पोस्ट डालने वाले सभी सिपाहियों की जमकर लताड़ लगाई. इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मी ने इंस्पेक्टर समेत पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग भी की. मामले में कार्रवाई करते हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने सिपाही रवि तवर, रजत कुमार, सचिन कुमार, चेतन कुमार, उमंग गुप्ता व अर्चिन तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि बीसलपुर सीओ द्वारा इस मामले की जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details