पीलीभीतः जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को थाना अमरिया में तैनात छह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद थाने को सील कर दिया गया. वहीं अब जिला प्रशासन लगातार थाना समेत आसपास के पूरे इलाके को सैनिटाइज करवा रहा है.
पीलीभीत: आमरिया थाने के 6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में लगातार पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. थाना अमरिया में तैनात छह पुलिसकर्मी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद थाने को सील कर दिया गया.
एक साथ 6 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमरिया क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों में भी कोरोना का खौफ बढ़ गया है. थाने में पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन ने थाना अमरिया सहित 500 मीटर के क्षेत्र को सील कर दिया.
अब थाने में तैनात 66 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कराया गया है. बता दें कि जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का ग्राफ 210 तक पहुंच चुका है. इनमें से 56 लोग अभी भी एक्टिव मरीज हैं.