पीलीभीत: पीलीभीत में कोविड-19 संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. बुधवार देर रात 43 और नए लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. इस प्रकार से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 953 पहुंच चुका है, जिसमें 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पीलीभीत में मिले 43 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 953 - pilibhit news
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. बुधवार को जिले भर से 43 और नए कोविड-19 संक्रमित सामने आए हैं.
जनपद में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को एक साथ 43 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सामने आए 43 संक्रमितों में सबसे ज्यादा केस पीलीभीत शहर क्षेत्र से हैं. इनमें से 10 पूरनपुर, 16 पीलीभीत शहर, एक अमरिया, चार मरोरी, सात बीसलपुर, दो ललोरी खेड़ा, तीन बरखेड़ा से केस सामने आए हैं. इनमें सरकारी विभाग के कई कर्मचारी शामिल हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि 43 नए केस सामने आए हैं, जिससे आंकड़ा 953 पहुंच चुका है. हालांकि राहत वाली बात ये है कि 443 लोग कोरोना वायरस से जंग जीतकर वापस अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल 502 केस एक्टिव बने हुए हैं, जिनका कोविड-19 अस्पतालों में इलाज जारी है. हालांकि अब तक 8 लोग कोरोना की गिरफ्त में आकर दम तोड़ चुके हैं.