पीलीभीत:जिले मेंकोरोना वायरस का खौफ लगातार जारी है. शनिवार प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए. इनमें जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन समेत शहर के वरिष्ठ प्राइवेट डॉक्टर भी शामिल हैं. जनपद पीलीभीत में आंकड़ा कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 379 पहुंच चुका है.
पीलीभीत में लैब टेक्नीशियन समेत 43 और करोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं. इनमें लैब टेक्नीशियन, वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हैं.
पीलीभीत में 43 नए करोना पॉजिटिव आए सामने
कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में पीलीभीत शहर से 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. वहीं दो बीसलपुर, 9 पूरनपुर, एक बिलसंडा, एक बरखेड़ा, एक मरौरी के साथ-साथ 9 केस रेंडम एंटीजन से पाए गए. जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या 379 पहुंच चुकी है, जिसमें 190 लोग अब भी एक्टिव बने हुए हैं, जो लगातार करोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.