पीलीभीत:जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को जिले में 43 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 485 पहुंच गई है.
पीलीभीत में मिले 43 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 485 - UP news
यूपी के पीलीभीत जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या पीलीभीत शहर से है. सोमवार को जिले में 43 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
अकेले पीलीभीत शहर से 22 मरीज
पीलीभीत के शहरी इलाकों में कोरोनावायरस लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है. पूरे जनपद में सबसे ज्यादा पीलीभीत शहर में कोरोनावायरस के केस सामने आ रहे हैं. सोमवार को जनपद में 43 नए कोरोना मरीज पाए गए, जिनमें सरकारी कर्मचारी से लेकर आम शहरी भी शामिल हैं.
जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद पीलीभीत में 43 नए पॉजिटिव केस आए हैं. इसके बाद पीलीभीत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 485 पहुंच चुकी है. इनमें पीलीभीत शहर से 22, 3 ल्लोरी खेड़ा, 4 पूरनपुर, 1 मरोरि, 1 बिलसंडा, 11 बीसलपुर, 1 अमरिया से कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. जनपद पीलीभीत में करोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 485 तक पहुंच चुका है. इसमें से 209 लोग कोरोना वायरस से जंग जीतकर वापस अपने घर जा चुके हैं, जबकि 276 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.