पीलीभीतः 4 साल के मासूम को क्या पता था कि जिस दीवार के बगल में वो खेल रहा है, वही उसका काल बन जायेगा. पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके में 4 साल के मासूम की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
4 साल के मासूम की मलबे में दबने से हुई मौत
पीलीभीत के थाना इलाके के बरखेड़ा इलाके में 4 साल के मासूम की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. दीवार के मलबे में दबकर आंगन में खेल रहे चार साल के मासूम की जान चली गयी.
मासूम की मौत
बीसलपुर थाना इलाके के वेदखेड़ा गांव के रहने वाले सोनपाल के मुताबिक उसका 4 साल का बेटा प्रदीप कुमार सुबह आंगन में खेल रहा था. इसी बीच मकान की जर्जर दीवार ढह गयी. जिससे मलबे में दब जाने से मासूम के चीखने की आवाज आयी. परिजन और आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे, तो बच्चे के ऊपर मलबा पड़ा हुआ था. लोगों ने फौरन मलबे को हटाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तहसीलदार आशुतोष ने कहा कि जांच पड़ताल में ये मामला दैवीय आपदा का नहीं पाया गया है. इसलिए मृतक के परिजनों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया जायेगा.