उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में 32 हजार शरणार्थी चिह्नित, डीएम ने शासन को भेजी लिस्ट

सीएए बनने के बाद वर्षों से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता दिलवाने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है. पीलीभीत में सबसे अधिक शरणार्थी रहते हैं. डीएम ने लगभग 32 हजार शरणार्थियों की पहली लिस्ट शासन को भेज दी है.

etv bharat
सीएए के तहत पीलीभीत में 32 हजार शरणार्थी चिह्नित.

By

Published : Jan 14, 2020, 11:48 AM IST

पीलीभीत: नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद देश में वर्षों से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता दिलवाने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है. जिले में सबसे अधिक शरणार्थी रहते हैं. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने लगभग 32 हजार शरणार्थियों की पहली लिस्ट शासन को भेजी है. उन्होंने बताया कि इस सर्वे में करीब 32 हजार शरणार्थियों की प्रारंभिक संख्या सामने आई है, जिनको नागरिकता दी जानी है.

  • जिले में लगभग 50 हजार शरणार्थी रहते हैं.
  • नागरिकता के लिए 32 हजार की पहली सूची भेजी गई है.
  • यह लोग बांग्लादेश से आए हैं.
    सीएए के तहत पीलीभीत में 32 हजार शरणार्थी चिह्नित.

यह लोग जिले के पूरनपुर, माधोटांडा, न्यूरिया, गाभिया, बूंदी बूढ़, बंदरबोझ, नोजलहा, हजारा, गंज, सेल्हा, लालपुर जगहों पर कॉलोनी बनाकर बिना नागरिकता के रह रहे हैं.

पहले कोलकाता, फिर महाराष्ट्र, फिर पीलीभीत आकर बस गए
शरणार्थी के तौर पर रह रहे कई लोगों को भारत की नागरिकता मिल गई है, लेकिन कुछ लोग लंबे समय से इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं. शरणार्थियों का कहना है कि बंटवारे के बाद इन्हें काफी प्रताड़ित किया गया, जिसके कारण में भारत में आकर बस गए. शुरुआत में कोलकाता में रहे, उसके बाद महाराष्ट्र और फिर यूपी के जनपद पीलीभीत आकर रहने लगे.

नागरिकता के लिए करते आए हैं लड़ाई
पीलीभीत में आकर रहने वाले शरणार्थियों ने अपनी नागरिकता के लिए कई बार जद्दोजहद की है. चुनाव के समय शरणार्थियों ने सामने आकर नारेबाजी करते हुए कई बार सरकार से नागरिकता मांगी है, लेकिन अभी तक नागरिकता इनको नहीं मिल सकी है.

इसे भी पढे़ं- पीलीभीत: प्रधान समेत 3 लोगों ने सचिव के बेटे पर डाला कढ़ाई का खौलता तेल

नागरिकता के लिए डीएम और एसडीएम का कर चुके हैं घेराव
जिले में रह रहे शरणार्थियों ने भारत की नागरिकता के लिए 1 साल पहले पूरनपुर तहसील में शरणार्थियों ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के साथ ही एसडीएम चंद्रभान सिंह का घेराव भी किया था. इसको लेकर जिलाधिकारी ने जल्द ही नागरिकता का प्रस्ताव सरकार के सामने रखने की बात कहकर लोगों को शांत कराया था.

पीलीभीत जनपद में रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता देने की पहली लिस्ट तैयार कर ली गई है. इसमें लगभग 32 हजार शरणार्थी हैं. लगातार सर्वे कराया जा रहा है और भी नाम शामिल हो सकते हैं.
वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी, पीलीभीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details