पीलीभीत: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. गुरुवार को पीलीभीत में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. वर्तमान समय में पीलीभीत में कोरोना का ग्राफ बढ़कर 344 पर पहुंच गयी है. इनमें से 155 एक्टिव मरीजों की संख्या है. जो कोरोना वायरस से जंग लगातार लड़ रहे हैं.
पीलीभीत में कोरोना के 32 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 344 हुई - पीलीभीत में कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पीलीभीत जिले में कोरोना के 32 नए केस सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 344 हो गई है.
जिले में कोरोना के 32 नए केस
जनपद पीलीभीत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है. आए दिन कोरोना पॉजिटिव के लगातार नए केस सामने आ रहे हैं. इस दौरान रिकवरी रेट कम और पॉजिटिव केस मिलने का औसत लगातार बढ़ता जा रहा है. पीलीभीत में कोरोना के 32 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसमें 12 बीसलपुर तहसील क्षेत्र से, 11 पीलीभीत शहर से, 5 पूरनपुर तहसील के साथ साथ 4 मरौरी क्षेत्र से सामने आए हैं. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग समेत पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है. कोरोना से अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.