पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जनपद में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. इसमें भाजपा नेता और मीडियाकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 251 हो गई है. फिलहाल पीलीभीत में कोरोना के 87 मामले एक्टिव हैं.
पीलीभीत: भापजा नेता और एक मीडियाकर्मी समेत 28 लोगों में कोरोना की पुष्टि - पीलीभीत कोरोना अपडेट
यूपी के पीलीभीत में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें भाजपा नेता और एक मीडियाकर्मी भी शामिल है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 251 हो गई है.
जनपद में कोरोना का संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. इसी क्रम में सोमवार को पीलीभीत में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि इन नए संक्रमितों में एक भाजपा नेता और एक मीडियाकर्मी भी शामिल हैं. इन नए मामलों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 251 हो गई है.
बता दें कि इन 28 संक्रमितों में विकास भवन के सीडीओ ऑफिस से 8 मरीज, पीलीभीत शहर से 6 केस, अमरिया से एक, बरखेड़ा से तीन, बीसलपुर से एक, बिलसंडा से तीन समेत पूरनपुर की सराफा बाजार से 6 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल जनपद में कोरोना संक्रमितों के 87 मामले एक्टिव हैं.