उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: वन चौकी व रेंज ऑफिस में आग लगाने वाले 23 गिरफ्तार, 155 ग्रामीणों पर दर्ज है एफआईआर - fir on villagers in pilibhit

पीलीभीत जिले में बीते दिनों बाघिन के हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज ऑफिस में आग लगा दी थी. मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

तोड़फोड़ करने वाले 23 आरोपी गिरफ्तार
तोड़फोड़ करने वाले 23 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2020, 12:06 PM IST

पीलीभीत: टाइगर रिजर्व की माला रेंज ऑफिस समेत माला चौकी में आग लगाने व गाड़ियों में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस और वन विभाग ने 30 लोगों के खिलाफ नामजद और 125 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था.

वाहनों में की थी तोड़फोड़
बीते कुछ दिन पहले पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटी गोयल कॉलोनी में एक बाघिन ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया था. हमले से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने माला रेंज ऑफिस के साथ-साथ माला वन चौकी में आग लगा दी थी. साथ ही रेंज ऑफिस के अंदर घुसकर वन विभाग के वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की.

125 अज्ञात मुकदमा दर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस से भी गुस्साए ग्रामीणों ने अभद्रता करते हुए मारपीट की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. मामले में पुलिस और वन विभाग ने 30 लोगों के खिलाफ नामजद और 125 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की धरपकड़ में शुक्रवार को 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अभी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

बता दें कि टाइगर रिजर्व की माला रेंज के नजदीक के गावों में जंगली जानवरों का हमला आम बात हो गई है. रेंज से निकलकर एक बाघिन तीन ग्रामीणों पर हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मामले में ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदारों को मामले से अवगत कराया, बावजूद इसके जंगली जानवरों का हमला बदस्तूर जारी है. जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने न सिर्फ रेंज के ऑफिस में आगजनी और तोड़फोड़ की बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस से भी भिड़ गए. मामले में 125 अज्ञात व 30 नामगज ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details